Tuesday 10 April 2012

BAL VIVAH ROKE YEH APRADH HE

आखा तीज आने वाली है . इस अबूझे सावे पर सामाजिक कुरूति बाल विवाह को रोकने के लिए तेयार हो जाये कही ऐसा न हो की फिर से कोई मासूम बच्चे इसकी बलि चढ़ जाये .
ध्यान दें. आपके गाँव, मोहल्ले, परिवार, समाज या कही भी होने वाले विवाह आयोजनों में पता करे की दूल्हा दुल्हन अवयस्क अर्थात लड़की की उम्र १८ वर्ष से कम और लड़के की उम्र २१ वर्ष से कम न हो.
ऐसा मालूम होने पर तुरंत पुलिस को सुचना दे और अपने स्तर पर भी इसे रोकने का प्रयास करे
ध्यान रखे आपका प्रयास दो मासूम जिंदगियों को बर्बाद गोने से बचाएगा
कही ऐसा न हो की देर हो जाये


आप भी जगे औरों को भी जगाएं 

Sunday 8 April 2012

कार्यकर्ताओ को बताये आई टी सेल के महत्व एंव उपयोग २०१२ में हाईटेक होगी भाजपा - जोशी

आई टी सेल कोटा संभाग की बैठक में अपना  प्रति वेदन
प्रस्तुत करते जिला संयोजक श्याम गौड़ 
8 अप्रैल, झालावाड ,  भारतीय जनता पार्टी सूचना एंव प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ की संभाग स्तर की बैठक झालावाड में आयोजित की गई इसमे आई टी सेल के प्रदेश संयोजक श्री मनोज जी जोशी, कोटा संभाग प्रभारी श्री हिरेन्द्र कोशिक, प्रदेश सह संयोजक श्री विरेन्द्र शर्मा, कोटा देहात प्रभारी श्री अरविन्द सिसोदिया ने कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड के जिला संयोजकों, सह संयोजको एंव आई टी सेल के अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें वर्तमान समय की आवश्यकता एंव महत्व को देखते हुए पार्टी में भी इ गवर्नेस प्रणाली के महत्वा को समझाया व कार्यकर्ताओ को जिला स्तर से इकाई स्तर तक कार्यकारणी गठन करने एंव आई टी सेल के प्रति आम जन आकर्षित करने एंव नई तकनीक से आम जन की समस्याओ का निदान करना एंव सहायता करने के लिए मार्ग दर्शन दिया
        बैठक को  प्रदेश संयोजक श्री मनोज जी जोशी, कोटा संभाग प्रभारी श्री हिरेन्द्र कोशिक, प्रदेश सह संयोजक श्री विरेन्द्र शर्मा, कोटा देहात प्रभारी श्री अरविन्द सिसोदिया ने संबोधित किया.
      बैठक में कोटा शहर जिला संयोजक नरेश तिवारी, सह संयोजक पदम् जैन , कोटा देहात जिला संयोजक श्याम गौड़,  सह संयोजक शाली गुप्ता, बारां जिला संयोजक भुवनेश कुमार , झालावाड संयोजक तरुण वशिष्ट, एंव अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
                     श्याम गौड़ (जिला संयोजक भाजपा कोटा देहात 8432129493)

कार्यकर्ताओ को बताये आई टी सेल के महत्व एंव उपयोग २०१२ में हाईटेक होगी भाजपा - जोशी

8 अप्रैल, झालावाड ,  भारतीय जनता पार्टी सूचना एंव प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ की संभाग स्तर की बैठक झालावाड में आयोजित की गई इसमे आई टी सेल के प्रदेश संयोजक श्री मनोज जी जोशी, कोटा संभाग प्रभारी श्री हिरेन्द्र कोशिक, प्रदेश सह संयोजक श्री विरेन्द्र शर्मा, कोटा देहात प्रभारी श्री अरविन्द सिसोदिया ने कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड के जिला संयोजकों, सह संयोजको एंव आई टी सेल के अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें वर्तमान समय की आवश्यकता एंव महत्व को देखते हुए पार्टी में भी इ गवर्नेस प्रणाली के महत्वा को समझाया व कार्यकर्ताओ को जिला स्तर से इकाई स्तर तक कार्यकारणी गठन करने एंव आई टी सेल के प्रति आम जन आकर्षित करने एंव नई तकनीक से आम जन की समस्याओ का निदान करना एंव सहायता करने के लिए मार्ग दर्शन दिया
        बैठक को  प्रदेश संयोजक श्री मनोज जी जोशी, कोटा संभाग प्रभारी श्री हिरेन्द्र कोशिक, प्रदेश सह संयोजक श्री विरेन्द्र शर्मा, कोटा देहात प्रभारी श्री अरविन्द सिसोदिया ने संबोधित किया.
      बैठक में कोटा शहर जिला संयोजक नरेश तिवारी, सह संयोजक पदम् जैन , कोटा देहात जिला संयोजक श्याम गौड़,  सह संयोजक शाली गुप्ता, बारां जिला संयोजक भुवनेश कुमार , झालावाड संयोजक तरुण वशिष्ट, एंव अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
                     श्याम गौड़ (जिला संयोजक भाजपा कोटा देहात 8432129493)