Tuesday, 10 April 2012

BAL VIVAH ROKE YEH APRADH HE

आखा तीज आने वाली है . इस अबूझे सावे पर सामाजिक कुरूति बाल विवाह को रोकने के लिए तेयार हो जाये कही ऐसा न हो की फिर से कोई मासूम बच्चे इसकी बलि चढ़ जाये .
ध्यान दें. आपके गाँव, मोहल्ले, परिवार, समाज या कही भी होने वाले विवाह आयोजनों में पता करे की दूल्हा दुल्हन अवयस्क अर्थात लड़की की उम्र १८ वर्ष से कम और लड़के की उम्र २१ वर्ष से कम न हो.
ऐसा मालूम होने पर तुरंत पुलिस को सुचना दे और अपने स्तर पर भी इसे रोकने का प्रयास करे
ध्यान रखे आपका प्रयास दो मासूम जिंदगियों को बर्बाद गोने से बचाएगा
कही ऐसा न हो की देर हो जाये


आप भी जगे औरों को भी जगाएं 

No comments:

Post a Comment